कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन रायपुर कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन बैठक में भाग लेने पहुंचे मस्तुरी कांग्रेस नेता जयंत मनहर…
बिलासपुर/ अमित खुटे – मस्तुरीःराजधानी रायपुर में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज सुबह 11 बजे कांग्रेस लीडरशिप डेव्हलपमेंट मिशन की बैठक की गई। इस बैठक में विभिन्न विषयों और आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस लीडरशिप डेव्हलपमेंट मिशन की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय भी लिया गया।
LDM की कार्यशाला आज राजीव भवन रायपुर में आयोजित कार्यक्रम जिसमें मस्तूरी से युवा नेता जयंत मनहर भाग लेने रायपुर पहुंचे। इस कार्य शाला में एस सी, एस टी, ओ बी सी और माइनॉर्टीज विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के राजू जी, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोटिया जी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी, पूर्व विधायक श्री चुन्नी लाल साहू जी के साथ LDM के प्रादेशिक, जिला, विधानसभा तथा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे, जहाँ सबने एक दूसरे से विचारों का आदान-प्रदान कर LDM के उद्देश्यों को जाना