नारायणपुर – जैसा है के आधार पर एचएमटी ट्रेक्टर और जीप की नीलामी हेतु 1 जुलाई तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बज से शाम 4 बजे तक सीलबंद प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। ट्रेक्टर का अपसेट मूल्य 9000 रूपये और जीप का मूल्य 8000 रूपये निर्धारित है। वाहन विक्रय की नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन https://narayanpur.gov.in पर देखी जा सकती है।