पी भवानी बिलासपुर कांग्रेस सेवादल महिला जिला सचिव नियुक्त
बिलासपुर/प्रदेश कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष मंजुलता आनन्द की सहमति एवं बिलासपुर प्रभारी अन्नपूर्णा ध्रुव की अनुशंसा व कांग्रेस सेवादल शहर महिला अध्यक्ष संध्या सूर्यवंशी राव की सहमति एवं बिलासपुर शहर कॉन्ग्रेस सेवादल अध्यक्ष सलीम कुरेशी जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश लवहत्रे जी, बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव यू मुरली राव, कांग्रेस सेवादल के जोन प्रभारी सैयद मकसूद अली की उपस्थिति में श्रीमती पी भवानी को बिलासपुर कांग्रेस सेवादल (महिला) के जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
अत: यह नियुक्ति तत्काल प्रभावशील घोषित किया गया है