- कीर्तन में आये सभी श्रद्धालुओं को पहले मास्क वितरण कर सैनिटाइजर कर अंदर आने दिया गया , फिर लंगर बांटा गया
अक्कू रिजवी/ कांकेर गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी गोविंदपुर में गुरु नानक देव जी का 551 वाँ प्रकाश पर्व मनाया गया , जिसका मुख्य कार्यक्रम , जहां सुबह 9:00 बजे तक सहज पाठ साहिब की समाप्ति के बाद कीर्तन , हरनेक सिंह औजला , मनीष साहू , एवं डिगेश्वर साहू द्वारा 11:30 तक किया गया। कीर्तन के पश्चात लंगर वितरित किया गया । गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से पहले ही जानकारी दी गई थी कि कोरोना काल के कारण अनिवार्य प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है , जिसकी वजह से इस बार लंगर का स्थल पर ही वितरण न कर पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह गोविंदपुर में विगत अनेक वर्षों से गुरु नानक साहब का प्रकाश पर्व कार्यक्रम अत्यंत भव्य तरीके से मनाया गया , जिसकी ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर के लोगों द्वारा सराहना की जाती है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं में अंकित भाषवानी , अमित राठौर , शैलेश वर्मा , तरनजीत कौर , कमला राठौर , विजन राठौर , एस वर्मा , सुमन भाषवानी , हर्षदीप सिंह , गीता वाधवानी , सुनील वाधवानी तथा मनिंदर सिंह के द्वारा किए गए सहयोगी कार्य उल्लेखनीय रहे।

