देश दुनिया वॉच

Chanakya Niti: बुरे समय में भी नहीं लेनी चाहिए ऐसे लोगों से मदद, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Share this

आचार्य चाणक्य बहुत अच्छे कूटनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे. उन्होंने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जो जीवन में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बुरे और अच्छे समय का आना जाना लगा रहता है. लेकिन चाणक्य का मानना था कि बुरे वक्त में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे कभी मदद नहीं मांगनी चाहिए.

कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो आपको जीवन में सफल होता नहीं देख सकते हैं. वो भले ही अपने आप को सबसे खास मित्र बताएं लेकिन, वो कभी नहीं चाहते कि आपको जीवन में सफलता मिले. ऐसे में यदि आप किसी बुरे समय में आ जाते हैं तो भूलकर भी उस दौरान ऐसे मित्रों की मदद न लें. यह करना आपके लिए और हानिकारक हो सकता है.

चाणक्य का मानना था कि सहायता हमेशा उस व्यक्ति से लेना चाहिए जोकि उसकी महत्वता को समझे. ऐसे लोग न सिर्फ बुरे समय में आपका साथ देते हैं बल्कि आपको जीवन में आगे बढ़ने के मौके भी प्रदान करते हैं. ऐसे लोगों से दोस्ती करना आपके लिए फायदेमंद साबित होता है.

चाणक्य का मानना था कि जीवन में ऐसे व्यक्ति की मदद न करें और न ही मदद लें जो सहायता करने के बाद आपको नीचा दिखाने का प्रयास करें. ऐसे कई लोग होते हैं जो पहले आपकी मदद तो करते हैं लेकिन समय पड़ने पर वह उसका एहसान जताने लगते हैं. ऐसे लोगों से भूलवश की मदद नहीं लेनी चाहिए.

यदि आप जीवन में किसी मुश्किल परिस्थिति में फंसते हैं तो कोशिश करें कि आप सबसे पहले अपने परिवार को परखें. चाणक्य का मानना था कि व्यक्ति को इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोगों की मदद न करें जो खुद तो पाप करते हैं साथ ही आपको भी पाप का भागीदार बनाना चाहते हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *