महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा छत्तीसगढ़ को प्रचार रथ भेट
बिलासपुर /यू मुरली राव – शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी छत्तीसगढ़ राज्य को शिवसेना पार्टी की प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ भेट किया है।
मुख्यमंत्री शिंदे के बाहर दौरे के कारण उनके सुपुत्र कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे जी एवम् राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सुल जी के द्वारा मुख्यमंत्री निवास वर्षा बंगले में रथ को माला पहनाकर नारियल फोड़कर पूजा अर्चना कर शिवसेना पार्टी की चुनाव चिन्ह व भगवा झंडा दिखाकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी, महासचिव सुनील कुमार झा जी आदि उपस्थित थे वही इस चुनावी प्रचार रथ को मुंबई से सड़क मार्ग द्वारा प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार झा जी के मार्गदर्शन में रायपुर लाया गया आने वाले समय में प्रचार रथ से पार्टी की प्रचार प्रसार का कार्य किया जाएगा सर्वप्रथम शिवरीनारायण मन्दिर से पूजा अर्चना कर रथ प्रारंभ किया जायेगा रथ के आगमन पर उपस्थित संजीव पाल महानगर अध्यक्ष बिलासपुर, मणिशंकर शर्मा, मनोहर रामटेके, शिव प्रसाद, वेणु गोपाल, दुर्गेश ठाकुर, जय सिंह चौहान, कमल पाल, राजेश पाल, खुमान सिंह, महिला सेना से माधुरी शर्मा, पूजा सिंह, रानू धुर्व, सहित सभी शिव सैनिकों ने हर्ष व्यक्त किया उक्त जानकारी शिवसेना महानगर इकाई बिलासपुर के अध्यक्ष संजीव पाल ने दी।
संवादाता
यू मुरली राव