गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)

GPM कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को संगठन ने किया निलंबित

Share this

GPM कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को संगठन ने किया निलंबित

गौरेला पेंड्रा मरवाही – पीएम: युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर को राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाना भारी पड़ गया है. सौभाग्य  सिंह ठाकुर ने पिछले दिनों बिना संगठन के आदेश के कोटमी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करवाया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे. इसके बाद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. सौभाग्य सिंह ठाकुर को प्रदेश समन्वयक, युवा नीति एवं अनुसंधान विभाग और जिला महासचिव के पदों से निलंबित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीतिक पार्टियों की गुटबाजी भी  सामने आ रही है. कुछ दिन पहले जिले के कोटमी गांव में युवा कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन में यह गड़बड़ी हुई. राहुल गांधी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में नारे लगाए गए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. कांग्रेस नेता सौभाग्य सिंह ठाकुर को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है. संगठन ने पत्र जारी करते हुए सौभाग्य सिंह ठाकुर को संबोधित करते हुए लिखा कि, पिछले दिनों संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से आप पर कार्रवाई की जाती है. आपको तत्काल प्रभाव से आने वाले आदेश तक युवा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए, संगठनात्मक दायित्व से मुक्त किया जाता है.”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *