आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले में झारखंड सीमा से लगे सामरी थाना अंतर्गत कुक्कुद बॉक्साइट खदान इलाके में अज्ञात लोगों ने नक्सलियों की तर्ज पर जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सरईडीह स्थित बॉक्साइट कंपनी के ठेकेदार के सुपरवाइज़र को उसके घर से अगवा कर लिया। कुकूद माइंस में ड्यूटी कर रहे हिंडाल्को के दो गार्ड के भी अगवा करने की खबर है। वहीं जलजली निवासी कंपनी के दो मुंशियों को उनके घर से निकालकर बेदम मारपीट की गई है। पुलिस इस मामले में नक्सली घटना की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन उन्हीं की तर्ज पर हुई वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं। इलाके में संचालित बॉक्साइट खदान से लेवी वसूली को लेकर पहले झारखंड की सीमा से आकर नक्सलियों ने इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसलिए बीती रात हुई वारदात में उन्हीं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने आधी रात कुक्कुद माइंस के सुपरवाइजर रामधनी यादव व हिण्डाल्को के दो सुरक्षा कर्मियों को अगवा लिया। इसके बाद ग्राम जलजली में मुंशी का काम करने वाले शिवबालक यादव एवं मनोज यादव को घर से निकालकर बेदम पीटा और दोनों के मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर भेजा गया है। इधर घटना के बाद दहशत में गांव वालों ने जंगल में रात गुजारी है। मामले में सामरी थाना प्रभारी रूपेश एक्का ने बताया कि मुझे भी सुनी-सुनाई खबर मिली है। मामला स्पष्ट नही है। पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। घटना में किनका हाथ है अभी कह पाना मुश्किल है।
बाक्साइड खदान के ठेकेदार के सुपरवाइजर सहित 3 लोगों का अपहरण…!
