बिलासपुर वॉच

रेलवे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

Share this

रेलवे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक 

बिलासपुर –आज रेल्वे स्कूल क्रमांक 2 में 118 वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रेल महाप्रबंधक अलोक कुमार थे विशिष्ट अतिथि डा वनिता जैन अध्यक्षा सेक्रो सम्मानित अतिथि डीआरएम प्रवीण पाण्डेय पीसीपीओ आर के अग्रवाल , विद्यालय नियंत्रण अधिकारी सीनियर डीपीओ प्रदीप मिश्रा आये हुए अतिथियों का फुल गुच्छों से भव्य स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर प्रदेश की दिखी झलक

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रदेशों की झलक देखने को मिली
स्कूल के प्राचार्या महेश बाबु ने स्कूल से संबधित कार्यप्रणाली का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाया। इसमें पूरे साल में स्कूल की गतिविधियों जिसमें खेल, रंगोली सहित सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिए इस संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक प्रवीणता पुरस्कार और विभिन्न क्षेत्रो में प्राप्त उपलब्धियों को आये हुये अतिथियों के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया

मुख्य अतिथि आलोक कुमार द्वारा उपस्थित छात्रों और स्कूल प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा की इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहन मिलते रहने से इन्हें आगे की ओर बढ़ने की ललक बढ़ती है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सहित अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जाता है। इससे छात्रों को आगे चल कर इसका फायदा मिलेगा। साथ ही विशिष्ट अतिथि डा वनिता जैन ने सभी छात्रों को अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए कहे यदि पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो बताए। प्राचार्य महेश बाबु द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। स्कूल के सभी स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *