प्रांतीय वॉच

मुरमुंदा़- पिनकापार व मुरमुंदा के मितानिनों को सरपंचों ने किया सम्मानित

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ : ग्राम पंचायत पिनकापार में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच भारती बाई पटेल ने मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुश्प अर्पित कर कार्यक्रम की षुरूआत की। उन्होंने पंचायत के सभी मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सरपंच ने कहा कि मितानिन ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधा को डोर-टू-डोर महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। वे टीका लगानें, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, हॉस्पिटल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य रखनें के लिए पोशण आहार संबंधी जानकारी देने का काम बखूबी कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्वास्थ्यकर्मी नहीं जा पाती। लेकिन मितानिन स्वास्थ्य सुविधाओं को बखूबी पहुंचाकर सेवा कार्य कर रही है। इस अवसर पर सचिव राजाराम उइके, रोजगार सहायक गोविंदा गेंडरे, मितानिन ब्लॉक समन्वयक आषा कन्नौजे, मितानिन प्रषिक्षक षकुन सिन्हा उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम मुरमुंदा के पंचायत भवन में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। सरपंच खेमचंद सोरी, उपसरपंच ममता कौषिक ने मितानिनों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिव रामकुमार वर्मा, रोजगार सहायक अरूण ष्याम व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *