छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई सरगुजा के लुण्ड्रा विकासखंड में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
बिलासपुर /बतौली/ विष्णु गुप्ता – विकासखंड समारोह बालक आश्रम बटवाही में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सरगुजा के विभिन्न तहसील एवं ब्लॉक इकाई का निर्वाचन कार्य संपन्न होने के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन माननीय प्रांत अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह एवं जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद गुप्ता के मुख्य अतिथि में किया गया। अंबिकापुर बतौली सीतापुर मैनपाट लखनपुर एवं उदयपुर के तहसील एवं ब्लॉक के निर्वाचित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।सभी इकाई के अध्यक्ष अपने अपने अनुभव एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के उपलब्धियों के बारे में विचार प्रस्तुत किए ।इसके पश्चात राकेश मिश्रा एवं विष्णु गुप्ता सुखराम यादव तजम्मूल हसन ने भी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की एवं सबसे आह्वान किया की अधिक से अधिक शिक्षक वर्ग इस संघ से जुड़े ,जो छत्तीसगढ़ का एकमात्र सबसे पुराना संगठन है। प्रांत अध्यक्ष श्री ओकार जी ने शिक्षक संघ एवं शिक्षक संघ के कार्यशैली के बारे में जानकारी दी ,एवम् सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए सब से आग्रह किया की शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु हम संकल्पित हो। किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या आने पर जिला अध्यक्ष एवं प्रांत अध्यक्ष से संपर्क कर समस्या का निराकरण करावे।