ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 व्दारा हटरी चौक जूना- बिलासपुर में नुक्कड़ सभा आज
बिलासपुर /वॉच ब्यूरो –” जय भारत सत्याग्रह ” के अंतर्गत बिलासपुर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 02 के द्वारा आज मंगलवार 18 अप्रैल को सायं 6.00 बजे हटरी चौक जूना बिलासपुर में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया है।
नुक्कड़ सभा में प्रासंगिक मुद्दों एवं मोदी-अडानी गठजोड़, राष्ट्रीय संपत्तियों के लूट को आम जनता तक पहुंचाना है!
अतः नुक्कड़ सभा में कांग्रेस के सम्माननीय जिलाध्यक्ष एवं
प्रदेश पदाधिकारी, सम्माननीय विधायक, सम्माननीय महापौर, पर्यटन मण्डल, अपैक्स बैंक, ज़िला सहकारी बैंक, जिला पंचायत के सम्माननीय अध्यक्षगण, सम्माननीय – पूर्व सांसद, पूर्व विधायक/छाया विधायक, पूर्व महापौर, निगम, मंडल, बोर्ड,आयोग के सम्माननीय पदाधिकारी/सदस्य अरपा बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सदस्य,मंडी के पदाधिकारी, ज़िला/शहर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं पदाधिकारी, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, एमआईसी सदस्य, पार्षद/पूर्व पार्षद/पार्षद प्रत्याशी गण, एल्डरमेन, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,NSUI ,IT सेल-सोशल मीडिया के पदाधिकारी सहित मोर्चा,विभाग,प्रकोष्ठ व अन्य अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता साथीगण सादर आमंत्रित हैं!
*अरविंद शुक्ला, अध्यक्ष*
*बिलासपुर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी – 02