अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में माकड़ी से सिंगारभाट बाईपास से वाहनों का आवागमन शीघ्र शुरू हो जाएगा, जिससे कांकेर शहर में यातायात का दबाव कम होगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देश पर बाईपास में दु्रत गति से कार्य किये जा रहे हैं तथा वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम एवं यातायात प्रभारी रोशन कौशिक की मौजूदगी में बाईपास से वाहनों के आवागमन के लिए आज शाम को ट्रायल किया गया।
शीघ्र शुरू होगा बाईपास में आवागमन

