रायपुर वॉच

कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने कलेक्टर से स्व. बिसाहूदास महंत की विशाल कांस्य प्रतिमा चिरमिरी में स्थापित करने की मांग की

Share this

कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने कलेक्टर से स्व. बिसाहूदास महंत की विशाल कांस्य प्रतिमा चिरमिरी में स्थापित करने की मांग की

चिरमिरी (भरत मिश्रा)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस के जिला महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एमसीबी कलेक्टर पी. एस. ध्रुव को एक ज्ञापन देकर छतीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा एवं अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे स्व. बिसाहू दास महंत की चिरमिरी में विशाल कांस्य प्रतिमा लगाने एवं शहर के किसी मार्ग अथवा चौक चौराहे का नाम करने की मांग की है ।
अपने ज्ञापन में वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि स्व. बिसाहूदास महंत अविभाजित मध्यप्रदेश में कद्दावर मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किये हैं। इसलिए उनकी याद को स्थायी बनाने के लिए चिरमिरी क्षेत्र में उनकी एक विशाल कांस्य की प्रतिमा स्थापित किया जाना एवं उनके नाम पर एक मार्ग अथवा एक चौक या चौराहे का नामकरण किया जाना आवश्यक है । ताकि क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी उनके योगदान को जान सके ।
श्री गुप्ता ने इसी तारतम्य में एमसीबी कलेक्टर पी. एस. ध्रुव से अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे स्व. बिसाहू दास महंत की चिरमिरी में विशाल प्रतिमा लगाने एवं शहर के किसी मार्ग अथवा चौक चौराहे का नाम उनके नाम पर करने की मांग की है । ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक बनर्जी, निलेश राय, अशोक गोयन, रवि जायसवाल, मोहमद इरफ़ान, अमित , ऋषिकेश गुप्ता, अरविंद द्विवेदी समेत अन्य कांग्रेश जन उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *