देश दुनिया वॉच

Delhi के 46 लाख से ज़्यादा परिवारों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी फ़्री बिजली, AAP ने किया ऐलान

Share this

नई दिल्ली। आप नेता व उर्जा मंत्री आतिशी ने ऐलान किया है कि आज से दिल्ली में सब्सिडी वाली बिलजी की आपूर्ति को बंद कर दिया जाएगा। आप के इस ऐलान के बाद दिल्लीवासियों को झटका लगा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से सब्सिडी वाली बिजली को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। उधर, आतिशी ने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में दिल्लीवासियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उक्त फैसला किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो फाइल उपराज्यपाल के पास है, जिसमें सब्सिडी वाली बिजली का जिक्र किया गया और जब तक उपराज्यपाल की तरफ से उस फाइल को मंजूरी नहीं दे दी जाती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा। बता दें कि सब्सिडी वाली बिजली को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच पिछले कई दिनों से रार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उपराज्यपाल ने दी सफाई 

वहीं, इस मामले पर उपराज्यपाल ने भी बयान दिया  है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री आतिशी को सलाह दी जाती है कि वो बिजली पर बेफिजूल की राजनीति करके अपना और दिल्लीवासियों का समय जाया ना करें। जिस  तरह के बेबुनियादी आरोप बिजली को लेकर लगाए जा रहे हैं, वह निंदनीय है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस पूरे मसले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उन्होंने कि इस संबंध में फैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा? जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी को 11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई फाइल? और इस पर प्रेस कांफ्रेंस करने की नौटंकी क्यों की ?

cm kejriwal

300 करोड़ रुपए का नुकसान 

बता दें कि बीते दिनों इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने इस मामले में दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि डीईआरसी के निर्देशों का पालन नहीं करने पर प्रतिवर्ष दिल्ली सरकार को 300 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। सरकार को इस पूरे मसले पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। ध्यान रहे कि इस पूरे मसले को लेकर बीते दिनों सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रार-प्रतिवार का सिलसिला देखने को मिल रहा है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *