बिलासपुर वॉच

डॉ अम्बेडकर समानता वादी भारतीय समाज के प्रणेता थे -आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई

Share this

डॉ अम्बेडकर समानता वादी भारतीय समाज के प्रणेता थे -आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई

बिलासपुर /वॉच ब्यूरो – आज़ दिनांक 14/04/2023 को दोपहर 2 बजे अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कोनी स्थित नवीन परिसर के सभागार में डा भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती पर ” राष्ट निर्माता -अम्बेडकर ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ ललित प्रकाश पटेरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ थे। विशिष्ट अतिथि जे पी वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एल निराला जी थे। मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रवेश कुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ज़ी ने किया। स्वागत भाषण विश्व विद्यालय के विधिः अधिकारी हर्ष पांडेय ने देते हुए विषय की रूपरेखा रखीं। विशिष्ट अतिथि डॉ एस एल निराला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ अम्बेडकर जी ने संविधान के रूप में भारतीय लोकतंत्र की नींव रखी जिसके कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित है।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रवेश कुमार जी ने विस्तार पूर्वक डॉ अम्बेडकर जी के जीवन और विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर बन्धु त्वं और समतावादी समाज का निर्माण कर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना चाहते थे। मुख्य अतिथि डॉ ललित प्रकाश पटेरिया माननीय कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ अम्बेडकर जी ने आधुनिक भारतीय समाज का स्वप्न देखा था जहां सभी समान हों। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अम्बेडकर किसी एक वर्ग या समुदाय के नहीं थे अपितु सम्पूर्ण भारतीय समाज के थे। वे समानता वादी भारतीय समाज के प्रणेता थे। आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी ने किया। यह संगोष्ठी अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर बिलासपुर के डॉ अम्बेडकर शोध पीठ के तत्वावधान में सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, नेहा राठिया, सहायक कुलसचिव श्री फखरूद्दीन कुरेशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ कलाधर, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ सुमोना भट्टाचार्य, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, विकास शर्मा, मनीष सक्सेना, उपेन्द्र चन्द्राकार, डॉ तरूण दिवान,एस के शर्मा, संतोष तिवारी सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *