बिलासपुर वॉच

अवैध शराब पकड़ कर छोड़ने के एवज में ले लिए 50 हजार मामला कोटा थाने का!

Share this

 

अवैध शराब पकड़ कर छोड़ने के एवज में ले लिए 50 हजार मामला कोटा थाने का!

कोटा। थाना क्षेत्र के कुँवारीमुड़ा में कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ने गई थी, जहाँ बुधवार को कुँवारीमुड़ा निवासी राहुल प्रजापति पिता पंचराम प्रजापति के घर से एक प्लास्टिक के गेलन में पुलिस को अवैध महुआ शराब भी मिली शराब के साथ युवक को थाना भी लाया गया ,शराब में पकड़े गए आरोपी की माने तो कार्यवाही नहीं करने के एवज में पहले कोटा थाने में पदस्थ एक एसआई व साथ मे एक कांस्टेबल के द्वारा पहले 70 हजार माँगा गया उतना रकम नहीं दे पाने पर 50 हजार रुपए में मामला सेट कर छोड़ दिया गया।अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 36 च लगाकर डिस्पोजल व 100 ml शराब के साथ पकड़े जाने की धारा लगाकर छोड़ दिया गया। आपको बता दें बिलासपुर जिले के कप्तान द्वार अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत लगातार सभी थाना क्षेत्र में कार्यवाही किया जा रहा है, लेकिन लगता है कोटा थाना में निजात अभियान का पुलिस वाले गलत फायदा उठा रहे है !बहरहाल कोटा थाने में नवनियुक्त प्रभारी को ऐसे कर्मचारी की शिकायत तत्काल उच्चाधिकारियों से करनी चाहिए जिससे थाना का बदनामी ना हो और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान का दुरुपयोग ना हो सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *