क्राइम वॉच

MP के लड़की दलाल CG में अरेस्ट: काम का झांसा देकर लड़कियों का सौदा, जबरदस्ती करा देते थे शादी, जानिए कैसे खुला मानव तस्करी का राज ?

Share this

MP के लड़की दलाल CG में अरेस्ट: काम का झांसा देकर लड़कियों का सौदा, जबरदस्ती करा देते थे शादी, जानिए कैसे खुला मानव तस्करी का राज !

अभिषेक मिश्रा, धमतरी। छत्तीसगढ़ में MP के मानव तस्कर एक्टिव हो गए हैं. छत्तीसगढ़ की लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेच दे रहे हैं. इंटर स्टेट मानव तस्करी गिरोह का सिहावा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लड़की को काम दिलाने के बहाने दीगर राज्य ले जाकर सौदा कर डरा धमका कर शादी करवाते थे. दीगर प्रांत मध्य प्रदेश के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.                            थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत 21 वर्षीय गुमशुदा को राजगढ़ म०प्र० से बरामद किया गया. पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि रायपुर में डेकोरेशन और मैनेजर का काम दिलाने के बहाने से दीगर प्रांत मध्यप्रदेश ले जाकर सौदा कर दिए.

इतना ही नहीं डरा धमका कर जबरन शादी करवाना पाया. थाना सिहावा में दिनांक 11.04.2023 को अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 365, 370 (3), 376 (2) (ढ), 506, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बच्चों और महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई.

टीम गठित कर आरोपीगण 01 सुभाष वर्मा पिता प्रेमनारायण वर्मा उम्र 22 वर्ष साकीन दराना थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ म०प्र०, 02 अनिल वर्मा पिता जगन्नाथ वर्मा उम्र 26 वर्ष साकीन हराना, थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ म०प्र० 03. प्रेमनारायण पिता मांगीलाल वर्मा उम्र 45 वर्ष साकीन दराना थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ म०प्र० का पतासाजी कर दिनांक 11.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है.

चिंताराम कोर्राम पिता सुखराम कोर्राम उम्र 23 वर्ष साकीन गढ़ियापारा भीतररास थाना सिहावा,
शंकर मोगराज पिता रामस्वामी मोंगराज उम्र 68 वर्ष साकीन सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उड़िसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 01 भाटागांव रायपुर,
गिरफ्तार आरोपियों का नाम

03 विमला मोगराज पति शंकर मोंगराज उम्र 65 वर्ष साकीन सुकनामाता थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उडिसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 101 भाटागांव रायपुर,

04 सुरेश उर्फ बबलू दशहरे पिता जगदीश दशहरे उम्र 39 वर्ष साकीन चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट, को थाना सिहावा के अपराध क्रमांक 30/ 2023 धारा 363, 370 (3), 370 (4) 34 भादवि० के प्रकरण में दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि० पुष्पानंद ध्रुव, जी०एस०राजपुत, प्रआर० दीनू मारकडेय,आर० सुरेन्द्र डड़सेना, मनोज बंजारे का विशेष योगदान रहा.

MP के लड़की दलाल CG में अरेस्ट

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *