भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132वीं जयंती के अवसर पर ” रक्तदान कैम्प का आयोजन
बिलासपुर/वॉच ब्यूरो – रेलवे बोर्ड से मान्यता प्राप्त ‘ऑल इंडिया एससी / एसटी रेलवे इम्पलॉयज एसोसियेशन’, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा दिनाँक 14/04/2023 दिन – शुक्रवार को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132वीं जयंती के अवसर पर ‘रक्तदान कैम्प का आयोजन रेलवे केन्द्रीय हॉस्पिटल द.पू.म.रे. बिलासपुर में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान आलोक कुमार जी, महाप्रबंधक, द.पू.म.रे. बिलासपुर उपस्थित रहेंगे। साथ ही संगठन के समस्त पदाधिकारी इस रक्तदान कैम्प में उपस्थित रहेंगे। इस पत्र के माध्यम से संगठन जनसामान्य से अनुरोध करती है कि जो भी रक्तदान करने के इच्छुक हो इस रक्तदान कैम्प में हिस्सा लेकर मानव कल्याण में भागीदारी निभा सकते हैं
एससी / एसटी रेलवे इम्पलॉयज एसोसियेशन आपकी सदैव आभारी
रहेगी।