प्रांतीय वॉच

खेल ग्राऊंड के मैदान में लगे मास्क लाइटों में विधायक व जिला प्रशासन साथ मिलकर किया डीएमएफ राशि में किया जमकर भ्र्ष्टाचार -अजय सिंह

Share this

अगर भ्र्ष्टाचार नही हुआ साबित कर दे विधायक,पैर छू के माफी मांग लूंगा-अजय सिंह

सुरेश परतगिरी

बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के विधानसभा में जिस तरीके से सरकार के ही मंत्री और विधायक अपने ही सरकार के ऊपर डीएमएफ राशि का बंदरबाट और भ्र्ष्टाचार के मुद्दे उठा कर आरोप लगा रहे है।इसी तरीके से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भी कांग्रेस सरकार के नेता रह चुके पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बीजापुर जिले के विधायक और प्रशासन पर डीएमएफ राशि मे जमकर भ्र्ष्टाचार और बंदरबाट करने का आरोप लगा रहे हैं। आज अजय सिंह ने अपने प्रेस वार्ता में कहा कि जिस तरीके से जिले के हर ब्लॉक के खेल ग्राऊंड में जो हाई मास्क लाईट डीएमएफ राशि से लागये जा रहे,उसमें जमकर भ्र्ष्टाचार का खेल-खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ग्राउंड में चार लाईट लगने है। जिसमें एक लाईट की कीमत लगभग साढ़े छः से सात लाख रुपये है, इसके हिसाब से चार लाइटों की कीमत 28 से 30 लाख रुपये होनी चाहिए।लेकिन यहाँ जनपद पंचायत भैरमगढ़ को कार्ययोजना बनाकर 62 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।जिसकी सूचना जनपद पंचायत भैरमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी नही है। जबकि यह पूरी प्रक्रिया नगर पंचायत भैरमगढ़ के तहत होनी चाइये थी।लेकिन विधायक और प्रशासन के अधिकारी के मिलीभगत से भ्र्ष्टाचार को अंजाम देने के लिए।इस तरह डीएमएफ राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। और आगे सिंह ने कहा कि युवाओं को खेल के लिए इस तरह अच्छे प्रयास के लिए मैं विधायक की पहल की सरहाना करता हु।लेकिन इस तरह जो कार्य नगर पंचायत और पालिका का है,वो काम एक जनपद पंचायत कर रहा है।अगर नगर पंचायत के तहत कार्य किया जाता,निविदाएं निकलती और प्रशासकीय स्वीकृति होती तो विधायक को इस डीएमएफ राशि पर बंदरबाट करने का मौका नही मिलता। इसलिए विधायक और प्रशासन के अधिकारी मिलकर पंचायत को अपना एजेंसी बनाकर जनता के पैसों में डाका डाल रहे हैं।जो कि निदनीय हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *