- अमलीपदर को ब्लॉक व तहसील बनाने के साथ विकास कार्यो का किया मांग
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर इन दिनों बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो मंे पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुन रहे है और निराकरण के लिये लोगो को आश्वस्त कर रहे है। गत दिनों अमलीपदर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर का अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी के नेतृत्व मे गांव के युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने ग्राम पंचायत अमलीपदर में पहुचकर जंहा किसान एवं युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर तत्काल समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया, वही कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अमलीपदर के युवाओं ने विभिन्न समस्याओं से अध्यक्ष महोदया को अवगत कराया तथा अमलीपदर ब्लॉक, तहसील बनाने सहित विकास कार्य हेतु प्रमुख रूप से मांग की, ग्रामीणों द्वारा सडक, पुल, पुलिया, रपटा, हेडपम्प, वृध्दा पेंशन, आवास योजना, बिजली, पानी, जैसे बुनियादी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उक्त समस्याओं को तत्काल उच्च अधिकारियों व संबधित मंत्रियों से मुलाकात कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढबों नवा छत्तीसगढ का नारा दिया है, और आज छत्तीसगढ विकास की नई परिभाषा गढ रहा है छत्तीसगढ प्रदेश की आत्मा गांवों में बस्ती है, और गांव के समुचित विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है इन योजनाओं को गांव गांव तक और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियो को मिले इसके लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि सरकार की नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हुआ है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चुनाव से पहले जो भी वायदे किए थे उन वायदो को पुरा करने के लिए सरकार ने ताकत झोंकी दी गई अधिकांश वायदे पुरे किये जा चुके है ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाए संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष पंकज मांझी, जनपद सदस्य ललिता यादव, निर्भय सिंह ठाकुर, निक्की ताम्रकार, हर्ष जैन, अंकित मिश्रा, छवि सिन्हा, पूरन साहू, आकाश मिश्रा, आयुष दुबे, मयंक मिश्रा, चिराग ठाकुर, बंसी साहू, अंशु मिश्रा शेरा प्रधान, किशोर नागेश, प्रियांशु तिवारी आदि युवा उपस्थित थे।