प्रांतीय वॉच

उत्साह और मर्म भावना के साथ 6 व 7 के छात्राओं ने आठवीं के छात्राओं को दी विदाई

Share this

उत्साह और मर्म भावना के साथ 6 व 7 के छात्राओं ने आठवीं के छात्राओं को दी विदाई

बिलासपुर/निर्मल सिंह संवाददाता – बैग लेस डेको मे कक्षा 6 और 7 वीं के बच्चों के द्वारा कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों को परंपरा का निर्वाह करते हुए बड़े ही उत्साह और मर्म भावना के साथ विदाई दी गई। चूंकि दिनांक 10/04/23 से वार्षिक परीक्षा आयोजित है अतः समय पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन करना बाल ससंद द्वारा सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बालिकाओं ने कराओके द्वारा गीत भी गाये। अंत मे 8वीं के बच्चों को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय को स्नेह भेंट प्रदान किया। इस कार्यक्रम का समापन शिक्षकों के आशीष वचन के साथ हुआ। शिक्षक श्री आशीष कटकवार जी ने 8वीं के बच्चों से यह कहा कि “वे शिक्षकों के बताए सभी बातों का अपने जीवन मे पालन करें, हम शिक्षकों का आशीर्वाद अपने विद्यार्थियों पर हमेशा रहेगा, चाहे वे कितने भी दूर चले जाएं। साथ ही अपने इस पल को जो दुबारा वापस नहीं आ सकता उसे भी हमेशा सम्भाल के रखें।” इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री जयराम प्रसाद श्रीवास, श्रीमती संगीता कौशिक, श्री आशीष कटकवार, श्रीमती शैल बाई, मध्याह्न भोजन रसोइया सदस्य, श्रीमती संतोषी धुर्वे, एवं बाल संसद, शाला सुरक्षा क्लब, विज्ञान गणित क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *