
भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को बूथ अध्यक्षों ने कहा सराहनीय कार्य – डॉ प्रेमचन्द जायसी
मस्तूरी/अमित खुटे– मस्तूरी विधानसभा के मानिकचौरी जोन के सभी पदाधिकारी एवम बूथ अध्यक्षों से बहतरा में भेट मुलाकात कर जनसंपर्क किया, जहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुवे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विधायक बनाकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसर में राजू तिवारी जी, सुक्रिता बादल खुटे जी, दूज राम बंजारे जी,केशव साहू जी,परमेश्वर राते जी,विजय नेताम जी,दिलीप पटेल जी वा जोन के सभी बूथ अध्यक्ष ब जोन के सभी कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।
