रायपुर वॉच

विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ तहसीलदारों में रोष, 19 अप्रैल को कर सकते है आंदोलन

Share this

बलौदाबाजार. जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ पूरे प्रदेश के तहसीलदार लामबंद हो गए है। विधायक की धमकी के बाद पूरे प्रदेश के तहसीलदार ने लामबंद का फैसला लिया है। साथ ही विधायक की धमकी पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

तहसीलदारों ने मांग पूरी ना होने कि स्थिति में 19 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते दिनों विधायक के निजी हाइवा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद कसडोल विधायक शकुंतला साहू भड़क गई और तहसीलदार का ट्रांसफर करा दिया। आपको बता दें कि तहसलीदार ने अवैध रेत परिवहन मामले में कार्रवाई की थी। जिसके बाद विधायक शकुंतला साहूे से उनका विवाद हो गया था और फिर चंद दिनों में ही तहसीलदार का ट्रांसफर हो गया.

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें विधायक शकुंतला साहूे को सरकारी कर्मचारी घेरे हुए हैं और उन पर ट्रांसफर करवाने का आरोप लगा रहे हैुं लेकिन शकुंतला इससे इंकार कर रही हैं.

कांग्रेस विधायक खनिज माफियाओं के साथ: गौरी शंकर श्रीवास 

भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने इस मुददे पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री विधायक ये बताये वो जनता के प्रतिनिधि है कि खनिज मफ़ियाओ के प्रतिनिधि हैं. कसडोल विधायक के संरक्षण में खनिज माफ़िया बेलगाम हो चुके हैं नतीजा रेती समेत सभी गौण खनिज की लूट मची हुई है और ताज्जुब की बात है कि विधायक शकुनतला साहू इस पूरे मामले में खनिज माफ़ियाओ के इशारे में प्रशासनिक अधिकारियों को निपटाने में लगी हुई है. नतीजा पूरे प्रशासन महकमे में आज घोर अराजकता व्याप्त हुआ। दरसल यही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ माडल का वास्तविक स्वरूप है जिसे जनता ने पहचान लिया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *