देश दुनिया वॉच

ACCIDENT : सड़क हादसे में गर्भवती समेत 3 लोगों की मौत, 4 घायल

Share this

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास हाईवे में भीषण सड़क हादसे में गर्भवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और वैगनआर की आमने-सामने से टक्कर से यह हादसा हुआ। इसमें वैगनआर सवार मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घायल है।

जानकारी के अनुसार तीनों मृतक यूपी के महोबा के रहने वाले थे और इलाज के लिए छतरपुर आ रहे थे। मृतका पूजा के पिता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि कार सवार पूजा सेन (28) 8 माह की गर्भवती थी। उसी के इलाज के लिए बेटा राहुल सेन (25) अपनी मां गुड्‌डो राजेश सेन (45) को लेकर छतरपुर जा रहा था। हादसे में कार चला रहे देवेंद्र अशोक सोनी (29) की भी मौत हो गई, जबकि राहुल घायल है। वहीं हादसे में स्कॉर्पियो सवार आदित्य निगम (24 साल), अमिता निगम (22 साल) और अयांश निगम (13 साल) भी घायल हैं।

घायल अयांश की मां मेघा निगम ने बताया कि वे मेरठ के रहते हैं। भतीजे और भतीजी के साथ बेटा अयांश छतरपुर में बहन को लेने आए थे। हमारा घर महोबा में है, जहां अयांश की दादी रहती हैं। गाड़ी भतीजा आदित्य निगम चला रहा था। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *