- मुख्यातिथि के रूप में कांकेर के जिलाधीश माननीय चंदन कुमार जी एवं विशिष्ठ अतिथि एस.आर.अहिरे जी , नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत लाल मटियारा जी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कोरोना महामारी के पुनः बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तथा महामारी से बचाव के लिए आज कैट एवं कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में मास्क वितरण आर्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कांकेर के जिलाधीश माननीय चंदन कुमार जी एवं विशिष्ठ अतिथि एस.आर.अहिरे जी ,नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सरोज ठाकुर जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत लाल मटियारा जी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांकेर के नवनियुक्त जिलाधीश चंदन कुमार ने कोरोना के महामारी से बचाव के लिए आवश्यक बाते बताते हुए मास्क पहनना कितना आवश्यक हैं इस पर बल दिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक सत्तार भाई को मास्क पहनाकर मास्क वितरण की शुरुवात की । कार्यक्रम को संबोधित करनें वालो में कलेक्टर साहब के अलावा पुलिस अधीक्षक एस.आर.अहिरे, नगर पालिका अधीक्षक ,श्रीमती सरोज ठाकुर, भाजपा नेता भरत मटियारा,कांकेर चेम्बर अध्यक्ष दिलीप खटवानी प्रमुख थे । कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन कांकेर चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वल्ली भाई, चेम्बर उपाध्यक्ष मुरली लालवानी,चेम्बर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश खटवानी ,महामंत्री गफ्फार मेमन,प्रदीप जायसवाल,आरिफ मेमन,पंकज लोहानी,राजकुमार पंजाबी,राजू लच्छानी ,जावेद खालकिया,सुरेश लच्छानी,सागर मोटवानी प्रमुख रूप से शामिल थे….कार्यक्रम का संचालन कांकेर चेम्बर के पूर्व महामंत्री अनूप शर्मा ने किया ।*