रायपुर। भगवान परशुराम शोभायात्रा की तैयारी के लिए नीलकंठेश्वर महादेव नहर पारा में समाज के सक्रिय विप्र जनों की बैठक आहूत की गई। शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया । सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार रविवार 23 अप्रैल को सभी सामाजिक संगठन मिलकर भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव विराट ब्रह्म शोभायात्रा का आयोजन इंडोर स्टेडियम धरना स्थल मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से ललित मिश्रा, अरुण शुक्ला, अमृतलाल बिल्थरे ,दशरथ प्रसाद शुक्ला ,नीलकंठ त्रिपाठी ,स्वामी राजेश्वरानंद, दिनेश शुक्ला ,वीरेंद्र शुक्ला ,योगेश तिवारी ,प्रमोद शुक्ला, प्रमोद गौतम, धीरेंद्र शुक्ला ,कीर्ति भूषण पांडे ,लव प्रसाद शुक्ला ,रविंद्र नाथ मिश्रा, विजय शंकर पांडे, जगदीश तिवारी ,संतोष शुक्ला ,कपिल ओझा ,डॉक्टर एस के शर्मा, पंडित विनोद तिवारी, पंडित आशीष द्विवेदी ,गौतम ओझा ,अजय त्रिपाठी ,पंडित लालजी मिश्र, पंडित विजय दुबे सहित समाज के सक्रिय जन उपस्थित थे।
भगवान परशुराम शोभायात्रा तैयारी के लिए विप्र जनों ने बैठक आयोजित की
