कांकेर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में मददगार साबित हो रही है। गोबर बेचने से मिले रूपये को कोई अपनी खेती-किसानी में लगा रहा है, तो कोई उससे पशुधन खरीद कर दुग्ध व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने में लगा हुआ है। चारामा विकासखण्ड के ग्राम आंवरी के भूमिहीन किसान रामनाथ ठेठवार ने भी गोबर बेचने से मिले 27 हजार रूपये से 02 उन्नत नस्ल की गाय व बछिया खरीदी है, जिससे वे दुग्ध व्यवसाय को आगे बढ़ायेंगे। रामनाथ ने बताया कि उनके पास देशी नस्ल की गाय थी, जिसे कृत्रिम गर्भधान कराया गया और उससे उन्नत नस्ल के बछड़े पैदा हुए जो बड़ी होकर गाय बनी, जिससे उन्होंने दुग्ध व्यवसाय शुरू किया जो उनके परिवार के जीवन-यापन का एकमात्र साधन है। रामनाथ ठेठवार को दूध के विक्रय से महीने में लगभग 4 से 5 हजार रूपये की शुद्ध आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पास वर्तमान में उन्नत नस्ल के 19 पशुधन है, जिसके गोबर को आंवरी के गौठान में बेचने से 27 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुई जिससे उन्होंने शाहीवाल नस्ल के एक गाय और बछिया खरीदा है। गौरतलब है कि कांकेर जिले में 04 हजार 497 पशुपालकों के द्वारा गोबर बेचकर 01 करोड़ 30 लाख 66 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त की गई है, जिसे वे अपने जीवन को संवारने में लगे हुए हैं।
कांकेर जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय शुरू हो गया है। गौठानों में खरीदे गये गोबर से महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे किसानों एवं शासकीय एजेंसियों को सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले अपने क्षेत्र के सहकारी समिति में जाकर पर्ची अथवा टोकन प्राप्त करना होता है और उसके बाद उसे गौठान समिति केे पास जाकर पर्ची को दिखाना होता है, जिसके आधार पर उसे गौठान से वर्मी कम्पोस्ट प्रदाय किया जाता है। कांकेर जिले के गौठानों से अब तक 02 लाख 46 हजार 400 रूपये के 308 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय किया जा चुका है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के हरनगढ़ गौठान में 35 क्विंटल, दुर्गूकोंदल के कर्रामाड़ में 47 क्विंटल व डांगरा में 03 क्विंटल, अंतागढ़ के पोड़गांव में 35 क्विंटल, कांकेर के गढ़पिछवाड़ी में 40 क्विंटल, भानुप्रतापपुर के मुंगवाल में 35 क्विंटल, नरहरपुर के मानिकपुर में 40 क्विंटल एवं कन्हनपुरी में 07 क्विंटल, चारामा के लखनपुरी में 27 क्विंटल, चारामा में 26 क्विंटल, भुईंगांव में 15 क्विंटल और तारसगांव के गौठान सेें 15 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय प्रति किलो 08 रूपये की दर से किया गया है। वर्तमान में जिले के 42 गौठानों में 799 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट विक्रय के लिए उपलब्ध है, जिसे 30 किलो, 05 किलो एवं 02 किलो के बैग में पैकिंग किया गया है।