अक्कू रिजवी/ कांकेर : वनमण्डल कांकेर अंतर्गत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के संचालक मण्डल के निर्वाचन के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में वनवृत्त स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कांकेर वृत्त के वनमण्डल कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर और पूर्व भानुप्रतापपुर एवं पश्चिम भानुप्रतापपुर के अधिकारी, कमचारियों जिसमें प्रबंध संचालक, उप प्रबंधक संचालक, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पोषक अधिकारी एवं प्रबंधक उपस्थित थे। छत्तीगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के सेक्सन आॅफिसर श्री देवाशीष भद्रा एवं सहकारी निरीक्षक श्री प्रवेश शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कांकेर द्वारा किया गया, जिसमें प्रबंध संचालक श्री अरविन्द पी.एम.(भा.व.से.), उप प्रबंध संचालक श्री आर.के.मण्डले, उप वनमण्डलाधिकारी श्री रामसिंग मण्डावी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों का वनवृत्त स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
