- देवउठनी पर देर रात तक कड़ाके की ठंड मे जमे रहे दर्शक
पुलस्त शर्मा /मैनपुर : तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम हरदीभाठा मे बुधवार को देव उठनी एकादशी पर्व के पर्व पर रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बाल मंडली युवा उत्सव समिति के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, अध्यक्षता ग्राम पंचायत हरदीभाठा सरपंच श्रीमती दुलिया बाई ठाकुर, विशेष अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सभ्या कश्यप, झगरूराम साहू द्वारा सांस्कृति आयोजन का शुभारंभ राधाकृष्aण की पूजा अर्चना कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से निश्चित तौर पर हमारे संस्कृति की झलक देखने को मिलती है मंच में प्रस्तुतिकरण से बच्चों में उत्साह का संचार होता है और उनमें छिपी हुई प्रतिभा निखर का सामने आता है। जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने सभी देवउठनी पर्व की बधाई देते हुए युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र मे एकता और अखंडता को बचाये रखने एवं नशा पान से दूर रहने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य व नाट्य शैली गौरा गौरी, मातर महोत्सव, राउत नाचा की झांकी का प्रदर्शन, एकल नृत्य सामुहिक नृत्य, रिलो नृत्य प्रहसन ने कड़ाके की ठंड मे रात 2 बजे तक दर्शको को बांधे रखा। इस दौरान सभी प्रस्तुतियों पर उपस्थित दर्शको ने जहां एक ओर तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया तो दूसरी ओर नगद पुरस्कारो की झड़ी लगी रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से लोचन राम साहू, सुन्दर निर्मलकर, लखन जगत, जशवंत साहू, दिनेश जगत, अखिलेश पटेल, रोशन पटेल, सेवन पटेल, संतोष निर्मलकर, बिसरू डोंगरे, कोमल साहू, मोहन निर्मलकर, मुकुंद ठाकुर, सुनील पटेल, रेखराम पटेल, मुकेश डोंगरे, आरिफ खान, हेमंत पटेल, गोविन्द पटेल, नंद साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल द्वारा किया गया।