देश दुनिया वॉच

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच नया फाइनेंस बिल पास, पेंशन से लेकर म्यूचुअल फंड्स तक ये आए ये बड़े अपडेट्स

Share this

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच नया फाइनेंस बिल पास कर दिया गया है। इस बिल को पेश करते हुए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें पेंशन को लेकर भी ऐलान किया गया है। सरकार का कहना है कि पेंशन प्लान की स्टडी करने के लिए पैनल बनाया जाएगा।

बिल से जुड़े प्वाइंट्स

  • फाइनेंस बिल में STT बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
  • STT यानि सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स
  • STT 1700 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए किया गया
  • 1 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर STT बढ़ाकर 2100 रुपए किया
  • इक्विटी फ्यूचर बेचने पर भी STT बढ़ाया
  • ऑप्शन बेचने पर सरकार ने STT बढ़ाया

GST को लेकर बदलाव

  • GST से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा TRIBUNAL
  • GST APPELLATE TRIBUNAL के गठन को भी मंजूरी

म्यूचुअल फंड्स पर STCG

  • डेट MF के निवेशकों पर लगेगा STCG
  • LTCG के साथ इंडेक्सेशन का फायदा भी नहीं
  • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स का फायदा नहीं
  • डेट MFs में टैक्स के नियम बदलने की तैयारी
  • फाइनेंस बिल में MF के लिए नया प्रस्ताव
  • लोकसभा में डेट MF में संशोधन पास
  • 1.77 रुपए/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *