संजय महिलांग/ नवागढ़ : नगर पंचायत द्वारा राज्य शासन के आदेशानुसार कोविड-19 के तहत सार्वजनिक स्थलों में मास्क/ फेस कवर नही पहनने किं स्थिति में नगर पंचायत सीएमओ श्री डी एल बर्मन एवं पुलिस यातायात स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत की संयुक्त टीम के द्वारा बिना मास्क/ फेस कवर नही लगाये जाने वालों के ऊपर जुर्माना लगाया गया जिसमें बस स्टैंड, हॉट बाजार, राजीव गांधी चौक, कॉलेज के सामने कुल 46 लोगो से 8000 रुपये जुर्माना लगाया गया है
बिना मास्क फेस कवर लगाए घूमने वाले लोगो के ऊपर लगाया गया जुर्माना
