रायपुर वॉच

नगर पंचायत कुंरा को मिली विकासो की सौगातें, मंत्री डॉ. डहरिया ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Share this

प्रेमलाल पाल धरसींवा :– नगर पंचायत कूंरा में दिनांक 20.03.2023 दिन सोमवार को मंत्री छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्रालय डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम नगर पंचायत कुंरा मे संपन्न हुआ, जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत 28 रोड, नाली तथा गौठान निर्माण कार्य एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत पौनी पसारी शेड सहित एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है। विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और नगर पंचायत कुंरा की नई तस्वीर कुछ दिनों में आप सभी को दिखाई देने लगेगी। नगर के विकास के लिए की घोषणा का नगर के वासियो के तरफ नगर अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा ने मंत्री का आभार व्यक्त किया.

00 विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया. श्रीमती शर्मा ने कहा की राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में नगरवासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा.विधायक शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द नगर में सभी प्रकार की जरूरत के अनुसार कार्य किए जाएंगे. आज कार्यक्रम के समस्त नगरवासियों ने स्वागत किया और मंत्री एवं विधायक का आभार जताया ।

नगरवासियो के लिए घोषणा

उक्त कार्यक्रम मे मंत्री द्वारा नगर विकास के लिए विभिन्न कार्यों हेतु राशि स्वीकृत किया गया जिसमे रानीसागर तालाब सौदर्यकरण हेतु 185.00 लाख रूपये, सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण हेतु 75.00 लाख रूपये,छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना हेतु 15.00 लाख रूपये,दर्री तालाब से गणेश नगर तक पोल सहित स्ट्रीट लाईट हेतु 50.00 लाख रूपये, पुष्पवाटिका जिर्णोद्धार हेतु 50.00 लाख रूपये, उपस्वास्थ्य केन्द्र में कक्ष निर्माण हेतु 25.00 लाख रूपये की घोषणा की जिसका नगर अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा के साथ साथ समस्त नगर वासियो ने मंत्री का आभार व्यक्त किया.

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

नगर पंचायत कुंरा (कुंवरगढ़ ) मे अधोसरंचना मद अंतर्गत 165 लाख की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ वही पौनी पसारी योजना के अंतर्गत 25.53 लाख की लागत से कार्यो का लोकार्पण हुआ.व अधोसरंचना मद अंतर्गत 122 लाख की लागत से विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन व 19.11लाख की लागत से गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया.

00 इनकी रही उपस्थित
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि :- डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छ.ग. शासन) अध्यक्षता अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक ( धरसींवा विधानसभा क्षेत्र ), विशिष्ट अतिथि :- छाया वर्मा (पूर्व राज्यसभा सांसद),डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष,उधोराम वर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, दुर्गेश वर्मा (ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धरसींवा), ढालेन्द्र वर्मा (अध्यक्ष, नगर पंचायत कूंरा ) अनिल बघेल (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत कूंरा ), उत्तरा कमल भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा, पार्षदगण बसंत रजक, ढालचंद पाल, सुरेश साहू, शांति जोहन भतरिया, बीनाराजू, एवं एल्डरमेन प्रदीप शर्मा, अश्वनि बंजारे, जय कुमार बारले, मीना चौहान,अगत राम साहू, सीएमओ ललित साहू, उपभियंता कमलेश साहू व नगरवासी उपस्थित रहें.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *