रायपुर वॉच

CG Vidhansabha : शिक्षकों के रिक्त पद, आदिवासी जमीनों की खरीद उठेगा, मुख्यमंत्री बघेल आज सदन में पेश करेंगे विनियोग विधेयक

Share this

रायपुर |आज विधानसभा में सर्वप्रथम मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने-अपने भार साधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। जिसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर कैंपा की वार्षिक रिपोर्ट पटल पर रखेंगे। कैंपा के अलावा मंत्री अकबर वन विकास निगम लिमिटेड का भी वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से बंगाली भाषा के लिए की गई शिक्षकों की नियुक्ति, प्रदेश में शिक्षकों के स्वीकृत पद व रिक्त पदों की जानकारी, एकलव्य विद्यालय हेतु राशि की स्वीकृति, एनपीएस ऑफिस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सहमति, शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना, संविदा कर्मचारियों को वित्तीय प्रभार नहीं दिए जाने संबंधी निर्देशों की जानकारी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी, सहकारी समितियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए गए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना की जानकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की जानकारी मांगी गई है

सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 के बजट के खर्च के लिए आज विनियोग विधेयक पेश

सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 के बजट के खर्च के लिए आज विनियोग विधेयक पेश करेंगे। इस पर चर्चा और पारण 22 मार्च को होगा। इससे पहले कल छह मंत्रियों टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, रूद्र गुरु, कवासी लखमा, उमेश पटेल, अनिला भेंड़िया के विभागों की अनुदान मांगों पर विचार और पारित किए जाएंगी

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *