जानिसर अख्तर/ लखनपुर : नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा द्वारा ब्लॉक लखनपुर के ग्राम तिरकेला पंचायत भवन में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशन एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्रदेव यादव के सहयोग से युवाओं को संविधान की प्रस्तावना एवं मूलभूत कर्तव्यों-अधिकारों के विषय मे जानकारी प्रदान की गई। समारोह में सभी युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई गई एवं समूह परिचर्चा के माध्यम से संविधान की मूल भावना पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के युवा वर्ग के लोग एवं ग्राम पंचायत के समस्त वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे
नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा द्वारा मनाया गया संविधान दिवस
