प्रांतीय वॉच

आम आदमी पार्टी ने संविधान दिवस के साथ आम आदमी पार्टी  के आठवें स्थापना दिवस मनाया 

Share this
नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : आम आदमी पार्टी ने आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में लोकतंत्र के महापर्व संविधान दिवस मनाया गया ।
तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन  सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया।
वही आज आम आदमी पार्टी के 8वें स्थापना दिवस पर जिला अध्यक्ष नरेंद नाग ने कहा कि इतने कम समय मे आम आदमी पार्टी का विस्तार अपने आप मे इतिहास है। आम आदमी पार्टी का जन्म भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई से हुआ है। पार्टी आंदोलन की गर्भ से निकली हुई पार्टी है।
आज पार्टी आम लोगो के शिक्षा, स्वाथ्य, पानी ,बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये बेहतर काम कर रही है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने नारायणपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप भी बेहतर मूलभूत सुविधाओं के लिये आम आदमी पार्टी से जुड़े , आम आदमी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में आप सभी हिस्सा बने।
आम आदमी पार्टी के हर एक-एक कार्यकर्ता हर मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी रहेगा।
इस अवसर पर नीलू समरथ लोकेश बसेरा योगेश गोटा रोहित नाग अमरसिंह कचलाम दिलीप नाग महेन्द्र हिडको मनीष उयके योगेश दुग्गा शनि गावडे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *