तापस सन्याल/ भिलाई नगर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदंडों के तहत भिलाई निगम द्वारा सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है! आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी प्रातः 6:00 बजे औचक निरीक्षण करने फील्ड में निकले! प्रातः से लगने वाले आकाशगंगा सब्जी मंडी पहुंचे, वहां उन्होंने एक स्वच्छता कर्मचारी के समय पर न आने पर नाराजगी जाहिर की, और समय पर आने की हिदायत दी! उन्होंने सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम पाली में प्रातः 6:00 बजे निर्धारित समय में कार्य पर उपस्थित होवे! आगे उन्होंने सड़कों की स्वीपिंग कार्य देखी! आकाशगंगा स्थित शौचालय का निरीक्षण किया, शौचालय के केयरटेकर को प्रत्येक समय शौचालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पंजी का अवलोकन किया! मुख्य बाजार के प्रत्येक गली का घूम कर जायजा लिया, कुछ स्थानों पर कचरा दिखने पर सफाई कराने कहा! रात्रिकालीन सफाई रोजाना बाजार क्षेत्रों में जारी रखने के निर्देश दिए! प्रमुख बाजार में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कई लोगों द्वारा मास्क रखे होने के बावजूद नहीं लगाने पर उन्हें समझाइश देकर मास्क हमेशा पहने रहने हिदायत दी गई, मास्क पहनकर ही व्यवसाय एवं खरीदी करने कहा गया! आकाशगंगा सब्जी मंडी के नालियों की सफाई पूर्ण रूप से कराने के निर्देश दिए! एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर कचरा फैलाया जा रहा था जिसे समझाइश देकर उसी व्यक्ति से सफाई करवाई गई तथा दूसरे दिन फिर से इस स्थल पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए! लक्ष्मी नगर सुपेला में सब्जी एवं मटन मार्केट का भी निरीक्षण आयुक्त महोदय द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने सड़कों की सफाई देखी! त्यौहार के कारण गन्ने का कचरा फैला हुआ था जिसकी सफाई की जा रही थी, दुकानदारों को अपने दुकानों के आसपास सफाई रखने समझाइश दी गई! उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निकायों में स्वच्छता की स्थिति को और बेहतर करने के निर्देश दिए है! इसी कड़ी में भिलाई निगम द्वारा स्वच्छता के प्रत्येक पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है! आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं तथा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है! निर्देश के परिपालन में जोन आयुक्त भी अब फील्ड में नजर आ रहे है! आज जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने पावर हाउस स्थित मार्केट के सफाई कार्य का जायजा लिया तथा जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने आकाशगंगा सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री रघुवंशी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान पर भिलाई को लाने के लिए तथा स्वच्छ शहर की रैकिंग हासिल करने के लिए शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और एमआईएस एंट्री, वाटर प्लस, सिटीजन फीडबैक, ओडीएफ प्लस प्लस इत्यादि के मापदंड पर फोकस करने कहा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में शहरों के बीच विभिन्न श्रेणी में होने वाली प्रतिस्पर्धा निर्धारित 6000 अंक की है। जिसको हासिल करने के लिए निगम भिलाई ने शुरू से ही प्रयास करना प्रारंभ कर दिया है! निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन 1 के स्वच्छता अधिकारी अंकित सक्सेना एवं स्वच्छता कर्मचारी कमलेश द्विवेदी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे!
सड़क पर कचरा फेंकने वालों को स्वयं उठाना होगा कचरा, अन्यथा भरना पड़ेगा जुर्माना, आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण
