रायपुर वॉच

Indian Railways : कई घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें…यात्री परेशान

Share this

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- गेवरा रोड से रायपुर यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन की रोज लेट लतीफी और मांडर उरकुरा स्टेशन में घण्टो रुके रहने से कामकाजी महिला पुरुष छात्राये युवा वर्ग साथ ही गर्मी का दिन होने के कारण बच्चे व्याकुल। यात्रियों का कहना है कि ऐसा क्या कारण है कि यह ट्रेन तिल्दा नेवरा 10:15 टाइम है पर कभी भी टाइम पर नही आती है हमेशा 11 बजे या 12 बजे आती है।उसके बाद उरकुरा स्टेशन में घण्टो खड़ा कर देती है। तिल्दा नेवरा से रायपुर की दूरी 38 किलोमीटर हैं लोकल में यात्रा करने पर 1घण्टा समय लगता है और एक्सप्रेस में 45 मिनट पर लोकल में 2घण्टे का समय ले रही है।जिससे यात्री पैसे और समय से ठागे जा रहे हैं। यह सिलसिला कई महीनों से चली आ रही है।जिसको हल करने की जगह रेल्वे इसे और उलझा रही है।समय रहते रेलवे शेडूल टाईम में चलाए और उरकुरा में घण्टों रोकने की परम्परा को बदले नही तो यात्रियों की गुस्सा फूटने से उग्र आन्दोलन का रूप ले सकती है।जिससे यात्री व रेल्वे दोनो को परेशानी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *