देश दुनिया वॉच

थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दर्भा जंगल में डीआरजी एवं थाना कुटरु की संयुक्त में हुई नक्सली और पुलिस की मुठभेड़

Share this
  • मुठभेड़ में मारा गया रेंजर रथ राम पटेल और एएसआई कोरसा नागैया के हत्या में शामिल, संतोष पोडि़यम नक्सली
  • मौके से 01 एसबीएमएल रायफल, पिटठू, माओवादी सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
  • जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25.11.2020 को थाना कुटरू से डीआरजी और जिला बल की टीम मिनगाचल नदी के किनारे दरभा, तेलीपेंट की ओर निकली थी । 
समैया पागे/बीजापुर : अभियान के दौरान दरभा के जंगलों में दिनांक 26.11.2020 को तड़के सुबह माओवादियों एवं पुलिस के बीच हुये मुठभेड़ में 01 माओवादी को मार गिराने मे पुलिस बल को सफलता मिली । मौके से 01 एसबीएमएल रायफल, पिटठू, नक्सल सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । मारे गये माओवादी का शिनाख्त जन मिलिशिया सदस्य संतोष पोडि़यम के रूप में हुई । जिस पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत 01.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है । मारा गया माओवादी थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया एवं रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था । थाना  कुटरू एवं जांगला के कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल था ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *