Chanakya Niti: करियर में आसमान की ऊंचाईयों को छूना है तो चाणक्य की ये 4 बातें कभी न भूलें, क्योंकि एक गलती व्यक्ति की सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है.
चाणक्य कहते हैं कि करियर में लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपने जो योजनाएं(प्लानिंग) बनाई है उसे हमेशा गुप्त रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि इन योजनाओं का दूसरे से जिक्र करने पर लोग उसका फायदा उठा सकते हैं और सफलता की राह में रोड़ा बन सकते हैं. आपकी योजना को कोई दूसरा व्यक्ति पूरा करके आपका मान-सम्मान और श्रेय दोनों छीन सकता है.
जीवन में कई बार ऐसा पड़ाव आता है जब व्यक्ति को आर्थिक और पारिवारिक तौर पर नुकसान झेलने पड़ते हैं. ऐसे में व्यक्ति का आत्मविश्वास डगमगा जाता है और इसका असर करियर पर भी भी पड़ता है. मुश्किल समय में साहस ही व्यक्ति का सबसे बड़ा गुण है. ऐसे वक्त में हार न माने क्योंकि जब एक रास्ता बंद होता है जब कई रास्ते खुल जाते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार दूसरों की गलतियों से सीख लेनी चाहिए. यदि खुद पर प्रयोग करके सीखोगे तो आयु कम पड़ जाएगी. गलतियों से जो सीखते हैं, वे जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करते हैं.
वाणी ऐसी चीज है, जो इंसान को अर्श से फर्श तक पहुंचा सकती है और गर्त में भी डाल सकती है. मंजिल तक पहुंचना है तो अपनी वाणी में सदा मिठास बनाए रखे. मीठी वाणी का अर्थ है मन से शुद्ध विचारों को जुबान पर लाना.
जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो कभी गलत रास्त न अपनाएं, क्योंकि शॉर्ट कर्ट और अनैतिक कार्य दो पल की खुशी जरुर दे सकते हैं लेकिन पर्दा फाश होने पर व्यक्ति का भविष्य बिगड़ सकता है.