तापस सन्याल/भिलाई-3। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आम-जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं निदान के लिए चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध है जिसमें से 1 वाहन जरवाय वार्ड 04 में दूसरा वाहन वार्ड 24 इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास के लगाया गया । वार्ड पार्षद मितानीन एवं जागरूक नागरिको के सहयोग से कुल 50 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कुछ मरीजो को दवाईया भी दी गई। आम नागरिको द्वारा इस कार्य को सराहा गया एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को घर पहुंच चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद दिये। नगर निगम आयुक्त कीर्तिमान राठौर द्वारा आम जनता से अपील की है कि शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठावे और साथ ही श्रमिक पंजीयन कार्ड नंबर साथ में लेकर आवे।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आम-जनता का स्वास्थ्य परीक्षण
