- कृतबाँस के निवासी हनईबन खार में लगाया फाँसी
- सूचना मिलते ही गंडई पुलिस मौके पर पहुँचा
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : ग्राम कृतबाँस वार्ड 09 निवासी जीवराखन कुंजाम पिता नेमसिंग उम्र लगभग 50 वर्ष ने मंगलवार मध्यरात्रि को ग्राम हनईबन खार के मुख्य धमधा दुर्ग रोड में स्थित पीला यादव एवम मनभावन यादव के खेत के बीचों बीच स्थित मेड में लगे बबूल के पेड़ में अपने गमछे के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार को सुबह खेत मे काम करने गए किसान ने पेड़ में लटकता हुआ किसी व्यक्ति को देखा। वही समीप में एक सायकल भी रखा हुआ था।जिसमे कृतबाँस लिखा हुआ होना बताया गया।तब घटना की भनक उनके परिजन को हुआ और उनके परिजन में उनका लड़का मृत व्यक्ति की पहचान अपने पिताजी के रूप में किया तब घटना की सुचना गंडई पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुँचा और पंचनामा बनवाकर लाश को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर सूत्रों की माने तो मंगलवार को उक्त व्यक्ति शराब पीकर घर आया तक उनके परिजन में कुछ बात को लेकर आपस मे बहस भी हुआ और इतने में ही रात्रि को जीवराखन घर से निकल गया। उनके परिजन द्वारा काफी खोजबीन भी किया गया। लेकिन घर नही पहुँचा उतने में ही बुधवार सूबह उनके आत्महत्या की सूचना मिला। मृतक के तीन पुत्र भी है जिसमे दो बड़े लड़के का शादी भी गया है और कमाने खाने के लिए अन्य प्रान्त भी गया हुआ है। और एक लड़के जिसका शादी नही हुआ है वह ठेकेदार के पास राजमिस्त्री का काम कर रहा है।बताया जाता है कि मृतक जीवराखन कुंजाम पेशे से मजदूरी कार्य करता है। एधर गंडई पुलिस दोपहर तक लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया है देर शाम तक मृतक का अंतिम संस्कार ग्राम कृतबाँस के मुक्तिधाम में किया गया।