- छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम भिलाई आगमन पर किया जाएगा अभिनंदन
- समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में युवा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
तापस सन्याल/भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 26 नवंबर को युवा हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा शामिल होकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का स्वागत, अभिनंदन करेंगे। युवाओं द्वारा हुंकार रैली का आयोजन कर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया जाएगा। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि कल श्री साहू का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम भिलाई आगमन हो रहा है, जिसके तहत समिति द्वारा उनका अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सेक्टर 8 चौक में उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद युवाओं की रैली सेक्टर -10 चौक होते हुए सेक्टर -2 पहुंचेगी। जहां गणेश पूजा स्थल पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आय़ोजन किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा, तत्पश्चात वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा कल निकाली जाएगी युवा हुंकार रैली
