रायपुर वॉच

सोमवार को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर में कल सोमवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने जा रही है। इस कड़ी में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति के कारण देश का नुकसान हो रहा है।

गहरे आर्थिक संकट के बीच समय भाजपा की मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है।

इसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ो की बचत जोखिम में है। जिसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबध्द आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर चौक, रायपुर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *