- बच्चों को आर्दश आनलाइन द्वारा पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास एवं उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिये सप्ताह के प्रत्येक दिन योग, ध्यान, ऐरोबिक्स, आत्मरक्षा के लिसे मार्शल आर्ट, नृत्य की आनलाइन कोचिंग प्रदान की जा रही है
अक्कू रिजवी/ कांकेर : पैराडाइज स्कूल के बच्चों को आर्दश आनलाइन द्वारा पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास एवं उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिये सप्ताह के प्रत्येक दिन योग, ध्यान, ऐरोबिक्स, आत्मरक्षा के लिसे मार्शल आर्ट, नृत्य की आनलाइन कोचिंग प्रदान की जा रही है । इन आनलाइन कक्षाओं में सैकड़ो बच्चे भाग लेकर कोरोना संकट के समय अपने उत्तम स्वास्थ्य को बनायें हुये है । इन आनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिये बच्चे प्रातः 7ः00 बजे उठकर 7ः40 तक सप्ताह में प्रत्येक दिन कोई न कोई क्रियाकलाप में भाग लेकर अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिये विषयों की आनलाइन कक्षाओं को ज्वाइन करते है । शारीरिक एवं मानसिक विकास की ये आनलाइन कक्षाये सोमवार एवं मंगलवार को एरोबिक की आनलाइन कक्षा मनीष सिन्हा द्वारा, बुधवार एवं गुरूवार को योग एवं ध्यान की आनलाइन कक्षा शिल्पा चर्टजी एवं मनीष सिन्हा, शुक्रवार एवं शनिवार को आत्मरक्षा मार्शल आर्ट की कक्षा नीरज वट्टी तथा रविवार एवं अन्य दिनों में नृत्य गौरव टांडिया द्वारा संचालित की जाती है बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा की विशेष आनलाइन कक्षायें भी आयोजित की जा रही है । आगामी दिनों में क्रिकेट तथा फुटबाल के आनलाइन कोचिंग कक्षाओं का आयोजन की योजना बनायी जा रही है । शारीरिक एवं मानसिक विकास की इन कक्षाओं से पैराडाइज स्कूल के आनलाइन कक्षाओं में भाग लेने बच्चों के मानसिक थकान दूर कर स्फूर्ति एवं उत्साह के साथ-साथ इस कोरोना संकट की स्थिति में भी अपने उत्तम स्वास्थ्य को बनायें रखे हुये है । पैराडाइज स्कूल द्वारा आर्दश आनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ विशेष अवसरो पर विभिन्न कार्यक्रम एवं इस प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक विकास की कक्षाओं को लगातार जारी रखने में प्राचार्य रश्मि रजक स्कूल के सभी शिक्षक एवं पालको तथा बच्चों का विशेष योगदान है ।