प्रांतीय वॉच

बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सात नक्सलियों ने किया पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण

Share this

आफताब आलम

बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुनदाग एवं भुताहीमोड में कैंप खुलने तथा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंचवहीन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर 03 महिला एवं 04 पुरुष सहित कुल 07 पूर्व नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित सभी नक्सली छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में सक्रिय 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल, एरिया कमेटी मेंबर, मिलिट्री कंपनी विमल उर्फ राधे श्याम यादव उर्फ उमेश पिता विशेश्वर निवासी सलेमपुर थाना करुणा जिला जहानाबाद बिहार के साथ पूर्व में थाना सामरी पाठ, व चांदो थाना क्षेत्र में कई बार कर चुके हैं नक्सलियों के साथ काम।
नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे, सर्चिंग अभियान एवं पुलिस के दबाव में 03 महिला एवं 04 पुरुष सहित कुल 07 पूर्व नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के समक्ष किया आत्मसमर्पण,पूर्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में आईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री को किया गया है बरामद।
आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक सरगुजा रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं,लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान पूर्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सामरी पाठ क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य जमीन के अंदर प्लांट किए गए भारी मात्रा में आईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है।
बलरामपुर पुलिस की नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही एव सर्चिंग अभियान के दबाव एवं थाना सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुनदाग भुताहीमोड में कैंप खुलने तथा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर 03 महिला एवं 04 पुरुष सहित कुल 07 पूर्व नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
आत्मासमर्पित नक्सलियों में छः थाना सामरी पाठ क्षेत्र के एवं एक महिला नक्सली झारखंड के रहने वाली है, आत्मासमर्पित सभी नक्सली छत्तीसगढ़ बिहार, झारखंड एरिया में सक्रिय ₹25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर मिलिट्री कंपनी विमल उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ उमेश पिता विश्वेश्वर निवासी सलेमपुर थाना करुणा जिला जहानाबाद बिहार के साथ थाना सामरी पाठ एव थाना चांदो क्षेत्र में काम कर चुके हैंl
आत्मसमर्पित सभी नक्सली का नाम (०१)नंदू कोरवा पिता मुनेश्वर कोरवा उम्र 28 वर्ष पीपरढाबा थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर जो वर्ष 2016 में मुझे अमन और विमल बूढ़ा अपने साथ में लेकर गए थे।
(०२)गुड़वा कोरवा पिता राजेश्वर कोरवा उम्र 30 साल ग्राम पुनदाग थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर ने बताया कि वर्ष 2016 में विमल बुढा अपने साथ में पार्टी में लेकर गया था,जो लगभग 08 माह नक्सली संगठन माओवादी के साथ में रहकर काम किया हूं।
(०३) सनी बृजीया पिता बलराम वृजिया उम्र 18 वर्ष जिला बलरामपुर ग्राम पुनदाग थाना शामरी पाठ जिला बलरामपुर द्वारा बताया गया कि मुझे 2016-17 में विमल बुढा अपने साथ में लेकर गया था, मैं लगभग 08 माह नक्सली संगठन में काम किया था।
(०४) लक्ष्मण नगेसिया पिता रामनाथ नागेसिया उम्र 35 वर्ष ग्राम चरहु पिपरढाबा थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर ने बताया कि 2016 में मुझे अमन और विमल के द्वारा अपने साथ में नक्सली संगठन में लेकर गए थे मैं लगभग 14 से15 तक पार्टी में रहा हूं।
(०५) अमरीता उर्फ सरस्वती पति नेशनल गांझु उम्र 20 वर्ष ग्राम पुनदाग थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर ने बताया कि मुझे विमल बुढा व अमन ने 2020 में अपने साथ लेकर पार्टी में गए थे, मैं नक्सलियों के साथ रहकर काम की हूं।

(०६) कुमारी कांति कोरवा पिता कोके कोरवा उम्र 20 वर्ष ग्राम सेमरखांड पंचायत ऑक्सी थाना महुआडांड़ जिला लातेहार झारखंड द्वारा बताया गया कि मुझे सोनवा कोरवा अपने साथ में नक्सली संगठन माओवादी में लेकर गया था, मैं लगभग 07 दिन सिखाने के बाद मुझे खाना बनाने का काम दिए थे।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से डीके सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन सामरी पाठ, निरीक्षक फरदिन्द कुजुर थाना सामरी पाठ, आनंद मासी तिर्क प्रधान आरक्षक सहित पुलिस जवान थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *