तिल्दा नेवरा से वीरेन्द्र साहू की रिपोर्ट
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था, हिरमी द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
” खुशहाल महिला खुशहाल परिवार ” विषय पर सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर सुहेला सरपंच सविता वर्मा,
भटभेरा सरपंच वेदिन साहू,रामकुमार साहू
भूतपूर्व जनपद सदस्य तारिणी राजपूत और ब्रह्माकुमारी बहनों ने दीप जलाकार किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस
ब्रह्माकुमारी नमिता ने महिलाओं को खुश रहने के सूत्र बताते हुए कहा कि इच्छाएं,अपेक्षाएं,दूसरों की कमी देखना ये सब ऐसे अवगुण हैं जो हमारी खुशी को हमसे दूर कर देते हैं।खुशी कायम रहे इसके लिए प्रतिदिन सकारात्मक चिंतन और ध्यान का अभ्यास और परमात्मा से वार्तालाप करना जीवन का अंग बना लें।पूर्व जनपद सदस्य तारिणी राजपूत ने कहा कि आज महिला ने अपने दम पर समाज में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया है इसलिए केवल एक दिन महिला दिवस मना कर खुश नहीं हो जाना है अपितु महिलाओं को अपनी शक्तियों को पहचान कर हर क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
ब्रह्माकुमारी सरस्वती ने राजयोग ध्यान का महत्व बताते हुए योगानुभूति करवाई। सुहेला सरपंच सविता वर्मा ने कहा कि मुझे सदैव ब्रह्माकुमारी बहनों का आशीर्वाद मिलता रहता है और केंद्र पर जाकर ध्यान सीखने की इच्छा जताई।भ्राता रामकुमार साहू ने ओम शांति का गहन अर्थ और महत्व बताया।
बी के प्रीति ने संस्था की तरफ से उपस्थित सभी लोगों आभार प्रदर्शन किया।
बी के डिगेशवरी ने कुशल मंच संचालन किया।अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद का वितरण किया गया।
ब्रह्माकुमारी संस्था हिरमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
