प्रांतीय वॉच

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का कार्य दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करने तथा कांकेर जल आवर्धन योजना की टेस्टिंग कार्य को गंभीरता से लेते हुए उसे पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। इसी प्रकार डायर्वसन के प्रकरण समय-सीमा के भीतर निराकृत करने, राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने एवं उसका ऑनलाईन आर्डरशीट निकालने, नामन्तरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने तथा कोटवार एवं पटेल रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा ’’नरवा’’ के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गयें हैं। उन्होंने आज समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित कार्यो की विस्तृत समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान में खरीदे गये गोबर का वर्मींकंपोस्ट बनाने और उसका पैकेजिंग करने, नये स्वीकृत गौठान को पूर्ण कराने, आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृति एवं उसका निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ता व सहायिका की भर्ती, वनाधिकार मान्यता पत्र धारको को मनरेगा अंतर्गत 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने, धान खरीदी केन्द्रों मे चबूतरा का निर्माण, गर्भवती माताओं का पंजीयन, ग्रामीण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुपोषण दिवस का आयोजन, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत हाट-बाजारों मे मरीजों का उपचार, मितानीन प्रोत्साहन राशि के मानदेय का वितरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने एवं उनका ईलाज की समीक्षा के साथ ही साथ रबी सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदाने की उपलब्धता इत्यादि की भी गहन समीक्षा कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा किया गया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *