रायपुर/ नई दिल्ली : PM Modi Visit In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आएंगे. इसकी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उनसे भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं के संबंध में भी चर्चा हुई.बैठक के बाद चर्चा के संबंध में जानकारी देते हुए CM बघेल ने मीडिया को बताया कि जी-20 की तैयारियों को लेकर बात हुई. अन्य राज्यों में जो आयोजन हुए हैं, उसे लेकर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में सितंबर में आयोजन होना है. इसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. उन्हें निमंत्रण दिया. फाग को लेकर चर्चा हुई. पीएम ने कहा कि सभी साथियों के साथ मिलकर आप लोग होली मनाते हैं. इसके लिए उन्होंने तारीफ की. मैंने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर से दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो का प्रस्ताव रखा है. उसके संबंध में बताया और प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा.
PM Modi Visit In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, G -20 की बैठक में होंगे शामिल, CM भूपेश ने मुलाकात कर योजनाओं पर की चर्चा

