रायपुर। भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर दफ्तर पहुंचे। ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा था। विधायक देवेंद्र यादव के रायपुर पहुंचने की खबर फैलते ही उनके समर्थक ईडी आफिस पहुंच गए। इस बीच कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर ईडी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, लाजि़म है कि हम भी देखेंगे..आज ईडी के साथ होली खेलेंगे..हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है।
ईडी आफिस जाने से पहले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सभी कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर परेशान कर रही है। लेकिन पिछले समय में ईडी की जो कार्रवाई रही है, वो पूरी छत्तीसगढ़ की जनता देखा है। वो अर्थहीन रही है। केवल परेशान करने के लिए और अधिवेशन को रोकने के लिए इन लोगों ने ये कार्रवाई की है। और ईडी के इस समन से हम बिल्कुल भी डरते नहीं है। हम लोकतंत्र और संविधान पर विश्वास करने वाले लोग हैं।
देवेंद्र यादव ने कहा, ईडी को जो जानकारी हमसे चाहिए या जो भी पूछताछ करनी है। हम उसमें पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन हमें कोई डराने की कोशिश करेगा या दबाव बनाने की कोशिश करेगा या गैर तरीके से फंसाने की कोशिश करेगा या राजनीतिक महात्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संवैधानिक संस्थाएं काम करेंगी तो उसका पूरा विरोध करेंगे।
रायपुर ईडी दफ्तर में पेश हुए भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, पूछताछ के लिए भेजा था समन
